UPSC परीक्षा: भारतीय प्रशासनिक सेवा में सबसे बड़ा रैंक कैसे मिलता, जानिए IAS ऑफिसर बनने की प्रक्रिया
( IAS परीक्षा पास करने के बाद DC, राजदूत, पुलिस के उच्चतर अधिकारी मुख्य सचिव बनते हैं ।)
IAS Officer: आईएएस भारतीय सिविल सेवा का
सबसे प्रतिष्ठित पद है। इस पद की
पॉवर के आधार पर ही इसके लिए चयन की परीक्षा भी तय की गई है, ताकि इस पद पर केवल योग्य व्यक्ति ही पहुंच सके । इस पद पर
हर युवा काबिज होना चाहता है, लेकिन IAS ऑफिसर बनने के लिए बहुत मेहनत और लगन का होना जरूरी है।
यूपीएससी की मुख्य परीक्षा
में 9 पेपर में 4 पेपर सामान्य
अध्यन के होते हैं, 1 पेपर भारतीय भाषा का होता है, 1
पेपर अंग्रेज़ी का होता है, 2 ऑप्शनल पेपर
होता है और 1 निबंध का पेपर होता है।
UPSC Exam की तैयारी करने वाले छात्रों के सबसे
ज्यादा प्रश्न यही होता है कि UPSC EXAM ME KITNE SUBJECT होते
है।
UPSC Exam में विषयों को दो भागों में बाँटा गया है।
- Compulsory Subject (अनिवार्य
विषय)
- Optional Subject (
ऐछिक विषय )
Optional subject ऐछिक विषयका चयन आप ख़ुद की रुचि के अनुसार कर सकते हैं। इसमें आपको विज्ञान कॉमर्स और arts stream ये Subject को चुनना होता है। जिसमें आपको बहुत ज़्यादा रुचि होती है।
आप चुन सकते हैं Optional Subject ( ऐछिक विषय )में आपको कुल 48 विषय का ऑप्शन मिलता है। और इनमें से किसी Subject को चुन सकते हैं। जिसमें आपको बहुत ज्यादा रुचि है जिस विषय में आप की पकड़ बहुत अच्छी है। यूपीएससी की मुख्य परीक्षा के 9 पेपर निम्नलिखित हैं:
1.
सामान्य अध्ययन के चार पेपर
2.
निबंध
3.
भारतीय भाषा
4.
अंग्रेजी
5.
दो ऑप्शनल पेपर
250 जैसे भूगोल, अर्थशास्त्र, biology आदि 48 विषयों में से चुन सकते है |
↓⮘↓⮙
Click here for IAS exam GS Question paper
Comment for Queries
No comments:
Post a Comment