Friday, March 24, 2023

घर में कैश लिमिट व जमा लिमिट ? जाने


 तय सीमा से अधिक पैसा घर पर रखना इनकम टैक्स ईडी के रडार पर आ सकते हो।

अतः आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए


* यदि एक वित्त वर्ष में 20 लाख से अधिक नकद लेनदेन करते हैं  तो जुर्माना लग सकता है।

*यदि कोई व्यक्ति एक वर्ष में 20लाख नगद जमा करता है तो उसे पैन और आधार की जानकारी अनिवार्य है यदि जानकारी नहीं देता है तो 20 लाख रुपए तक का जुर्माना लग सकता है।

* बाजार से 2 लाख से ज्यादा की नगद में खरीदारी नहीं कर सकते। इससे ज्यादा खरीदारी करोगे तो आपको पैन और आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी

*सबसे महत्वपूर्ण 30 लाख से अधिक की संपत्ति नगद में क्रय विक्रय नहीं कर सकते, यदि करते हैं तो आप जांच एजेंसी इनकम टैक्स ईडी के रडार पर आ सकते हैं।

*अपने जानकार या रिश्तेदारों से 1 दिन में 2 लाख से अधिक नकद नहीं ले सकते। क्योंकि इससे अधिक बैंक के माध्यम से ही लेनदेन किया जा सकता है

*नगद में दान देने की सीमा 2000 तय की गई है।

*कई बार हम बोलते हैं कि मैंने या हमने  किसी से ऋण लिया है तो केवल 20 हजार रुपए तक ही ऋण या उधार ले सकते हैं।

👇

पूरे एक साल में, आप 10 लाख रुपए से ज्यादा नकद जमा (Cash Deposit) नहीं कर सकते। इससे ज्यादा जमा करने के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर या मोबाइल एप से ट्रांसफर कर सकते हैं ।


नकदी पैसा निकालने (Cash Withdrawal) की लिमिट भी होती है 2023

एक दिन में जमा करने की लिमिट सेविंग अकाउंट के लिए 10 लाख रूपए से 20 लाख तक 

तथा चालू खातों के लिए 1 करोड़ से 2 करोड़ तक भी हो सकती है यह निर्भर करता है बैंक अकाउंट के प्रकार, ग्राहक प्रोफ़ाइल आदि पर।

No comments:

Post a Comment

11th Geog.solved all lesson

11th Geog.solved all lesson