Geography solved 11 th class
1.पृथ्वी की आकृति
मिलती-जुलती
है * संतरे से 2. किस शहर में
सबसे
बड़ा
दिन
होता
है *तिरुवंतपुरम
3. पोलर फ्लाइंग
बल
किससे
संबंधित
है *ज्वारीय बल
से
4. मलबा अवधाव /Debris
avalanche *तीव्र प्रवाही
वृहद
संचालन 5. एक सीढ़ीनुमा
खड़े
बाल
वाली
गहरी
घाटी
सोती
है *कैनियन
6. कौन सी गैस
वायुमंडल
में
सबसे
अधिक
मात्रा
में
मौजूद
है
*नाइट्रोजन
7. जल का गैस
में
बदलना
कहलाता
है *वाष्पीकरण 8. सबसे छोटा महासागर
*आर्कटिक
महासागर
9. महासागरीय जल
की
ऊपर
नीचे
की
गति *ज्वार कहलाता
है 10. कौन जैव मंडल
में
शामिल
हैं *जैव व अजैव
दोनों
11.पृथ्वी सम्मेलन
-रियो
डि
जेनेरियो
ब्राजील
में
हुआ 12. समदाब रेखा - समान
वायुदाब
वाले
स्थानो
को
मिलाने
वाली
रेखा
13. पृथ्वी पर जीवन
3 अरब
80 करोड़
वर्ष
पहले
आरंभ
हुआ-
सही
है 14. टोपाज कठोरतम
शैल
है
-सही
है।
15.मिथेन गैस एक
ग्रीनहाउस
गैस
है
-सही
है।
16. भूगर्भीय तरंगे
क्या
है?
उत्तर - भूगर्भीय तरंगें
उद्गम
केंद्र
से
ऊर्जा
मुक्त
होने
के
दौरान
पैदा
होती
हैं
और
पृथ्वी
के
अंदरूनी
भाग
से
होकर
सभी
दिशाओं
में
आगे
बढ़ती
हैं,
इसलिए
इन्हें
भूगर्भिक
तरंगें
कहा
जाता
है।
भूगर्भीय
तरंगें
दो
प्रकार
की
होती
हैं।
इन्हें
'P' तरंगें
व
'S' तरंगें
कहा
जाता
है।
17.मरुस्थलीय क्षेत्र में
पवन
अपना
कार्य
कैसे
करती
है
-.मरुस्थलीय क्षेत्रों
में
पवन
अपरदन
का
एक
प्रमुख
कारक
है।
जो
अपने
मार्ग
में
आने
वाली
शैलो
का
अपरदन
करती
है।
18.पृथ्वी के तापमान
वितरण
को
प्रभावित
करने
वाले
दो
कारकों
नाम -अक्षांश रेखाएं -ऊंचाई व
प्रचलित
पवने
19. शैल किसे कहते
हैं
कितने
प्रकार
की
है। उत्तर- पृथ्वी की
ऊपरी
परत
या
भू-पटल
में
मिलने
वाले
पदार्थ
चाहे
वे
ग्रेनाइट
तथा
टोपाज,
डायमंड
की
भांति
कठोर
प्रकृति
के
हो
या
चाक
या
रेत
की
भांति
कोमल;
चाक
एवं
लाइमस्टोन
की
भांति
प्रवेश्य
हों
या
स्लेट
की
भांति
अप्रवेश्य
हों,
चट्टान
अथवा
शैल
कहे
जाते
हैं।
अवसादी
शैल-बॉक्साइट
कोयला,
आग्नेय शैल-बेसाल्ट
ग्रेनाइट
कायंतरित शैल -संगमरमर,
स्लेट
21. ऊंचाई के साथ
जलवाष्प
की
मात्रा
तेजी
से
काम
क्यों
होती
है
उत्तर - जलवाष्प की
मात्रा
तापमान
पर
निर्भर
करती
है
ऊंचाई
के
साथ
वायु
का
तापमान
कम
होता
रहता
है
जिसके
कारण
वायु
में
जलवाष्प
की
मात्रा
घटती
है।
22.महाद्वीपीय विस्थापन
के
पक्ष
में
दिए
गए
प्रमाण-
उत्तर -महाद्वीपों में
साम्य-
दक्षिण
अमेरिका
और
अफ्रीका
के
आमने-सामने
की
तटरेखाएँ
अद्भुत
व
त्रुटिरहित
साम्य
दिखाती
हैं।
महासागरों के पार
चट्टानों
की
आयु
में
समानता-
200 करोड़
वर्ष
प्राचीन
शैल
समूहों
की
एक
पट्टी
ब्राज़ील
तट
और
पश्चिमी
अफ्रीका
के
तट
पर
मिलती
है,
जो
आपस
में
मेल
खाती
है।
भारत
में
पाए
जाने
वाले
गोंडवाना
श्रेणी
के
तलछटों
के
प्रतिरूप
दक्षिणी
गोलार्द्ध
के
छः
विभिन्न
स्थलखण्डों
में
मिलते
हैं।
इसी
क्रम
के
प्रतिरूप
अफ्रीका,
फॉकलैंड
द्वीप,
मैडागास्कर,
अंटार्कटिक
और
ऑस्ट्रेलिया
में
मिलते
हैं।
घाना तट पर सोने
के
बड़े
निक्षेप
तथा
ब्राज़ील
में
भी
सोनायुक्त
शिराओं
का
पाया
जाना
आश्चर्यजनक
तथ्य
है।
जीवाश्मों का वितरण-
मेसोसारस
नामक
छोटे
रेंगने
वाले
जीव
केवल
उथले
खारे
पानी
में
रह
सकते
थे।
इनकी
अस्थियाँ
केवल
दक्षिण
अफ्रीका
के
दक्षिणी
केप
प्रांत
और
ब्राज़ील
में
इरावर
शैल
समूह
में
ही
मिलते
हैं।
ये
दोनों
स्थान
आज
एक
दूसरे
से
4800 किमी
दूर
हैं।
23. वायुमंडल की
संरचना
का
चित्र
उत्तर
क्षोभमंडल (Troposphere) वायुमंडल
के
सबसे
निचली
संस्तर
का
क्षोभ
मंडल
कहते
हैं।
...
समतापमंडल (Stratosphere) समताप
मंडल
क्षोभमंडल
के
ऊपर
स्थित
है।
...
मध्यमंडल (Mesosphere) 50 किमी०
से
80 किमी०
की
ऊँचाई
वाला
भाग
मध्य
मंडल
कहा
जाता
है।
...
आयन मंडल (Ionosphere) ...
बाह्य मंडल (Exosphere)
10th class solved half yearly
1.हड़प्पा स्थल की खोज किसने की
2.इस्लाम धर्म की स्थापना किसने की
3.ज्वारीय ऊर्जा किस प्रकार का संसाधन है
4.किस राज्य में काली मिट्टी पाई जाती है
5. संसाधन संरक्षण मैं समुदाय की भागीदारी प्रत्यक्ष नहीं है
* वन्य जीवन -अभयारण्य का सीमांकन में
6. पृथ्वी की सतह का कितना भाग जल से ढका है
7.श्रीलंका की जनसंख्या में सबसे बड़ा समूह कौन सा है
8. भारत में सत्ता की साझेदारी में कौन शामिल नहीं है
9. सामाजिक मतभेद में अंतर किस कारण से उत्पन्न होते हैं।
10 मानव विकास की रिपोर्ट कौन प्रकाशित करता है।
11सिंधु सभ्यता के दो प्रमुख नगर
12. सरदार सरोवर बांध किस नदी पर है
13. समवर्ती सूची के विषय पर कौन कानून बनाता है
*दोनों (केंद्र सरकार व राज्य सरकार)
*पुरुष प्रधान सामाजिक व्यवस्था
15.आर्थिक गतिविधियों के तीन क्षेत्र कौन से हैं
*प्राथमिक द्वितीय और तृतीय
16.वैदिक दर्शन के प्रमुख स्रोत कौन से हैं
17. संघीय व्यवस्था में सरकार किस प्रकार की होती है
*शक्तियों का विभाजन केंद्र और राज्यों के मध्य होता है।
18. प्रति व्यक्ति आय को विकास का एक महत्वपूर्ण मापदंड क्यों माना जाता है *प्रति व्यक्ति आय अधिक होने से देश का मानव विकास सूचकांक ऊंचा होता है जिससे स्वास्थ्य और साक्षरता दर में बेहतर होती है।
*मध्यकाल में किसानों की स्थिति थी अच्छी नहीं थी किसानों को जमींदारों के आधीन कार्य करना पड़ता था जो उनसे अधिक लगान वसूलते थे।
20. प्राकृतिक संसाधनों का महत्व
*प्रकृतिक संसाधन हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं उनका संरक्षण अति आवश्यक है क्योंकि प्राकृतिक संसाधनों की समाप्ति से विकास की प्रक्रिया अवरुद्ध हो जाती है।
21. गरीबों के लिए स्वयं सहायता समूह के पीछे मूल विचार क्या है
*स्वयं सहायता समूह का मुख्य उद्देश्य गरीबों को साख उपलब्ध कराना है। जो लोगों की बचत पूंजी को एकत्रित करने पर आधारित है।
22. समाज में सामाजिक भेद क्यों उत्पन्न होते हैं
* समाज में सामाजिक भेदभाव
-व्यवसाय के आधार पर -राजनीतिक विचारधारा के कारण उत्पन्न होते हैं
23.राजस्थान में छत जल संग्रह क्यों महत्वपूर्ण है
* राजस्थान में छत जल संग्रह के निम्न कारण है
प्रिबोर्ड माडल पेपर
वैकल्पिक प्रश्न - a इस प्रकार प्रश्नों के उत्तर के नीचे क्विज पर जाएं
1.कौन सा परिवहन भारत में सबसे
प्रमुख साधन है
a रेल , b सडक , c वायु ,d पाइपलाइन
2.कौन सा सार्वजनिक क्षेत्र का
कारखाना वायुयान उत्पादन करता है
a सेल , b भेल ,c हेल d बोकारो
3. पूर्वी पश्चिमी गलियारे के
अंतिम छोर के नगर कौन से हैं
a मुंबई नागपुर, b मुंबई कोलकाता, c सिलचर
पोरबंदर, d नागपुर सिलीगुड़ी
4. इनमें से कौन सा पंचायत का
कार्य नहीं है
a सड़क बनवाना b गलियों में लाइट लगवाना
c गलियों की सफाई d चौपाल बनवाना
5. बहुराष्ट्रीय कंपनियों के
निवेश का सबसे आम रास्ता है
स्थानीय कंपनियों खरीदना b नई कंपनियां स्थापित करना
c वितरण प्रणाली को मजबूत करना d उपरोक्त सभी
6.वस्तुओं का क्रय विक्रय करना
कहलाता हैं
a वस्तु विनिमय b साख
c व्यापार d निर्यात
7. भारत में
मुद्रा कौन जारी करता है
a एसबीआई b आरबीआई
c सीबीआई d वर्ल्ड बैंक
दीर्घ उत्तर वाले प्रश्न - B
1.सड़क परिवहन और रेल परिवहन में अंतर बताएं
2. दबाव समूह और राजनीतिक दल में अंतर बताओ
3. तापीय ऊर्जा और बायोगैस में
अंतर बताओ
तापीय ऊर्जा संयंत्र में, जीवाश्म ईंधन जैसे (कोयला, ईंधन तेल एवं प्राकृतिक गैस) में स्थित रासायनिक ऊर्जा को तापीय ऊर्जा, यांत्रिक ऊर्जा एवं अंततः विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है।
बायोगैस नवीकरणीय (गैरपरम्परागत) उर्जा स्रोत है. यह गैस का वह मिश्रण
है जो ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में जैविक सामग्री के विघटन से उत्पन्न होती है. इसका मुख्य घटक मीथेन
है, जो ज्वलनशील है जिसे
जलाने पर ताप और ऊर्जा मिलती है
5. परिवहन तथा संचार के साधन किसी देश की जीवन रेखा क्यों कहे
जाते हैं।
1.
परिवहन साधन माल और लोगों को एक स्थान से
दूसरे स्थान तक ले जाने में सुविधा प्रदान करता हैं।
2.
परिवहन और संचार के साधन अर्थव्यवस्था के
सभी क्षेत्रों जैसे –
3.
कृषि, पर्यटन, उद्योग रक्षा और
सेवा क्षेत्र के विकास में मदद करते हैं।
4.
परिवहन और संचार
सुविधाएं उद्योग और सेवाओं
को आकर्षित करते हैं उदाहरण के लिए, उद्योग आमतौर पर
बंदरगाहों और राजमार्गों के पास आकर्षित होते हैं, न कि ग्रामीण
क्षेत्रों में।
5.
परिवहन और संचार- उद्योगों के उत्पादन को सुगम बनाना है। सभी कच्चे माल का एक स्थान पर
होना असंभव है इसलिए उद्योगों को चलाने के लिए परिवहन की आवश्यकता होती है।
6.
संचार के साधन सूचना और
विचारों को फैलाने में मदद करते हैं जो एक राष्ट्र और इसकी
अर्थव्यवस्था के विकास में मदद करता है।
7.
आधुनिक संचार के साधन हमें परिवहन के साधन विना उपयोग किये संदेश पहुंचाने में सहायक हैं जैसे इंटरनेट, रेडियो, टेलीविजन और समाचार पत्र संचार के कुछ महत्वपूर्ण माध्यम हैं।
10th and 12th classes के कृषि, विनिर्माण उद्योग और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवनरेखाएँ (Agriculture, industry and nation Life Line) imp. questions के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे
https://forms.gle/pX6aurf
Class- 12th question
papers
Q1.निम्नलिखित में कौन सा
एक मानव भूगोल (Human geo) का उपागम (approach) नहीं है
(a) क c) स्थानिक संगठन (d) अन्वेषण और वर्णनात्मक उपागम
Q2. ओरिजिन ऑफ
स्पीशीज पुस्तक किस भूगोलवेत्ता ने लिखी
(a) ब्लाश (b)चार्ल्स डार्विन
(c) कांट (d) डिमाजिया
Q3. 'Geographia Generalis' या 'सामान्य भूगोल' नामक
पुस्तक किसने लिखी है
a) टालमी (b) वारेनियस
c) अरस्तु d) रिटर
Q4. मानव की
नितांत आवश्यकता (plenty need) है
(a) भोजन आवास वस्त्र (b) भोजन लकड़ी आग
c) जल वस्त्र आग (d) वायु आवास भोजन
Q5. किस
महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है
a) अफ्रीका (b) एशिया
c) दक्षिण अमेरिका (d) उत्तर अमेरिका
Q6.निम्नलिखित में कौन सा एक प्रतिकर्ष (Push factor)
कारक नहीं है
(a) जलाभाव (b) बेरोजगारी
(c) चिकित्सा/शैक्षणिक
सुविधाएं (d) महामारियां
Q7.निम्नलिखित में से कौन
सी संख्या जनसंख्या के कार्यशील (working) आयु वर्ग का
प्रतिनिधित्व करती है?
(A) 15 से 65 वर्ष (b) 14 से 66 वर्ष
© 12 से 64वर्ष
(d) 15 से 59 वर्ष
Q8.विश्व में सबसे अधिक
लिंगानुपात (sex ratio) किस देश का है?
(A) लाटविया (b) यू. ए. ई.
c) जापान d) फ्रांस
Q9.मानव विकास की अवधारणा (H.D.
concept) निम्नलिखित में से किस विद्वान की देन है?
a) प्रो अमतर्य सेन (b) डॉक्टर महबूब उल हक
b) © एलन सी सैंपल d) रेटजेल
Q10.किस देश में सहकारी
कृषि (cooperative farming) का सफल परीक्षण किया गया है?
(a) रूस (b) डेनमार्क
c) भारत (d) नीदरलैंड
Q11.निम्न में से कौन सी
रोपण फसल (plantation crop) नहीं है?
(a) रबर (b) चाय
(c) गन्ना d) चावल
Q12. ट्रांसपोर्ट और व्यापार किस प्रकार
का आर्थिक क्रियाकलाप ( economic activity) है
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Q.12 किस राज्य में सर्वाधिक
जनसंख्या घनत्व (population density)
है
(A) बिहार (b) पश्चिम
बंगाल
(c) उत्तर
प्रदेश
(D) केरल
Q13.
कौनसा जनसंख्या परिवर्तन का एक घटक
(population change component) नही है
(a) जन्म–दर (b) साक्षरता दर
(c) मृत्यु-दर (d) प्रवास
Q.14 कौन सा एक मेगा सिटी (Megacity) नहीं है
(A)दिल्ली (b) अहमदाबाद
(c) फरीदाबाद (d) बेंगलुरु
Q15. कौन सा एक नियोजित नगर ( planned city) नहीं है
(A) चंडीगढ़ (b)जयपुर
(c) भुवनेश्वर(d) दिल्ली
Q.16
कौन सी जल संभर
(watershed development) विकास योजना
का मिलान गलत है
(a) हरियाली -हरियाणा से
(b) नीरू मीरू- आंध्र
प्रदेश
(c) अखारी पानी- राजस्थान(d) सुखोमाजरी- हरियाणा
Q17.जल किस प्रकार का संसाधन है?
(a) चक्रीय संसाधन (b) अनवीकरणीय संसाधन
(c) अजैव संसाधन (d) जैव संसाधन
Q.18 कौन सा खनिज भूरा हीरा (brown diamond) के नाम से जाना जाता है
(a) खनिज तेल (b) लिग्नाइट
(c) मैगनीज (d) अभ्रक
Q 19. किस परमाणु ऊर्जा ( nuclear power ) केंद्र का मिलान गलत है?
(a) ककरापार-गुजरात (c) कलपक्कम-तमिलनाडु
(c) 20 कैगा-कर्नाटक (d) नरोरा-नागालैंड
Q.20 निम्न में से कौन सा ऊर्जा का पारंपरिक स्रोत
(conventional source) नहीं है
(a) कोयला (b) प्राकृतिक गैस
(c) जलविद्युत
(d) खनिज तेल
Q.21 निम्न में से कौन सा एक कोयला उत्पादक(coal
producer) क्षेत्र नहीं है
(a) रानीगंज (b) झरिया
(c) बोकारो (d) कुदरेमुख
Q.
21 "पृथ्वी सभी जरूरत को पूरा कर सकती है परंतु लालच को
नही" "earth has enough for
everyone's need but not for everyone's greed" यह
किसने कहा?
(a) महात्मा गांधी (b) इंदिरा गांधी ने (c) नेहरू ने (d) सरदार
पटेल ना
Q22. लिमिट्स टू ग्रोथ पुस्तक के लेखक कौन है
(a) वाकर (b) ब्रटलैंड (c) मीडोज (d) एलिया
Q.23 कौन सा एक अमल वर्षा (acid rain) का कारण है
(a)जल प्रदूषण (b) भूमि प्रदूषण (c)
वायु प्रदूषण (d) शोर प्रदूषण
Q.23 अपशिष्ट पदार्थों के सड़ने से कौन सी गैस निकलती है
(a) CO2 (b) मीथेन
(c) सीएफसी (d) H2SO4
Part B
1. प्रौधोगिकी
ध्रुव (Technoploe)किसे कहते है
2. अंकीय
विभाजक (digital divide) क्या है
Q3. Explain the main
characteristics of professional workers (White Collar)
Q.4 Define the term ‘co-operative farming
Q5. Explain any three characteristics each
of rural and urban composition of population in India.
Part-c
Q1. Technological advancement helped in the
reduction of birth rate, but population growth remained high.” Justify the
statement.
Q2. How to human beings pollute the water
through industrial and agricultural activities ?
Q.3.Explain with examples how
commercial livestock rearing has become a specialised activity in the world
Q.4. The non-conventional sources of energy
in India Will provide more sustained and environment friendly energy.” Examine
the statement